Rewa- Itwari Train: रीवा–इतवारी–रीवा एक्सप्रेस अब SECR के नागपुर रेल मंडल के भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में भी रुकेगी
1 अप्रैल 2023 से लागू हुई व्यवस्था, लंबे समय से लोगों द्वारा की जा रही थी मांग
Updated: Apr 2, 2023, 09:27 IST
Rewa- Itwari Train: रीवा–इतवारी–रीवा एक्सप्रेस अब South East Central Railway के नागपुर रेल मंडल के भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में भी रुकेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियो की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 11754/ 11753 रीवा –इतवारी–रीवा एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2023 को रीवा से चलने वाली 11754 रीवा–इतवारी एक्सप्रेस ( Rewa- Itwari Train ) का भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 06.10 बजे पहुचकर 06.12 बजे रवाना हुई । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी आज दिनांक 2 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 11753 इतवारी–रीवा एक्सप्रेस का भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 19.24 बजे पहुंचकर 19.26 बजे रवाना होगी।