MP News: रीवा की ऋषिका झामवानी और अपर्णा श्रीवास्तव लाल किले से बढ़ाएंगी विंध्य की शान 

पीएमश्री केवी क्रमांक 1 की दो छात्राएं स्वतंत्रता दिवस समारोह की विशेष अतिथि के रूप में होंगी शामिल

 

रीवा। इस बार जश्न-ए-आजादी के मुख्य समारोह लाल किले में रीवा की दो बेटियां शामिल होकर समूचे विंध्य की शान बढ़ाएंगी। जानकारी के मुताबिक, पीएमश्री केवी क्रमांक एक रीवा की छात्राओं को 15 अगस्त 2024 को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।


ऋषिका 12वीं में, अपर्णा 9वीं में  
बताया गया है कि सौभाग्य का यह अवसर एटीएल टिंकरिंग लैब की नवोन्मेषी छात्रा 12वीं की ऋषिका झामवानी और नौवीं की अपर्णा श्रीवास्तव को दिया जा रहा है। विद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी पांडे ने प्रसन्नता जताई है। इन दोनों छात्राओं को उनके अभिभावकों और एटीएल प्रभारी श्रीमती पूनम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थी अपने नवोन्मेषी विचार और प्रतिभा के साथ पीएमश्री केवी क्रमांक रीवा का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

केन्द्रीय विद्यालय के लिए गर्व की बात
आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक ये मेधावी छात्राएं, ऋषिका झामवानी और अपर्णा श्रीवास्तव, माता-पिता और अनुरक्षक शिक्षिका नूतन के साथ संबंधित मंत्रियों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मिलेंगी और अपने विचारों को उनके साथ साझा करेंगी। अपनी यात्रा के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान वे संसद, नेहरू तारा मंडल, राष्ट्रीय स्मारक और इंडिया गेट का दौरा करेंगी। उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने का मौका मिलेगा। यह केवी नंबर एक रीवा और जबलपुर संभाग के लिए गर्व की बात है, ये छात्राएं अपनी अनुरक्षक शिक्षिका के साथ एटीएल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के सदस्य के रूप में केवीएस का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


नवोन्मेषी हैं दोनों छात्राएं
सूत्रों के मुताबिक ऋषिका झामवानी सांकेतिक भाषा को समझने में सुधार करने के लिए बात करने वाले दस्ताने के प्रोटोटाइप पर काम कर रही हैं और अपर्णा किसी भी कठिन परिस्थिति में अपने प्रियजनों को संदेश भेजकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जूते पर काम कर रही हैं। नीति आयोग की मदद से विद्यालयों में स्थापित एटीएल टिंकरिंग लैब इन नवोदित वैज्ञानिकों के दिमाग में नवाचार के विचारों का पता लगाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है।