MP Election 2023: इंजी. राजेंद्र शर्मा ने रीवा विधानसभा क्षेत्र से ठोकी दावेदारी, बोले- चुनाव लड़ना चाहता हूं
गुड मॉर्निंग से बातचीत के दौरान भाजपा पर कसे तंज, कांग्रेस को बताया सबसे मजबूत
विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में गुड मॉर्नंग से बात करते हुए रीवा जिले के ग्रामीण अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा ने रीवा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वह इस सीट (रीवा विधानसभा-74) से चुनाव तो लड़ना चाहते हैं। जिसके लिए पार्टी के नेतृत्व से भी कह दिया है। अब नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा। जो मुझे मंजूर होगा। हालांकि उन्होने ने यह भी कहा कि जो भी चुनाव लड़ेगा उसके लिए पूरा संगठन जी जान से मेहनत करने के लिए संकल्पित है।
इसके अलावा तेजी से बनते बिगड़ते राजनैतिक समीकरणों के साथ साथ उन्होंने अपनी पार्टी के संगठन के बारे में खुलकर चर्चा की। वहीं भाजपा के खिलाफ खूब तंज किए। नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देखिए इंजी. राजेंद्र शर्मा का पूरा इंटरव्यू-