Mauganj News: डिलेवरी कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर बदमाशों ने छीने 50 हजार रूपए व सोने की चेन 

मऊगंज थाने में दर्ज कराई घटना की शिकायत, आरोपी फरार

 

मऊगंज। बीती रात अपने घर जा रहे डिलेवरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की है। बदमाश कैश व सोने की चेन लेकर भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है। घटना करने वाले आरोपी अभी पुलिस पकड़ में नहीं आए है। सुभाष विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा 25 वर्ष साकिन भाठी थाना मऊगंज नगर में स्थित डिलेवरी कंपनी का कर्मचारी है।

 बीती रात वह अपने कार्यालय का काम खत्म करके घर वापस जा रहा था। उमरी नदी की पुलिया के पास पहुंचा तो वहां पर मोटर साइकिल से आए आरोपियों ने उसको रोक लिया। बाद में उसके दूसरे साथी भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह ज मी हो गया। बाद में आरोपी उसके पास से 50 हजार रुपए व सोने की चेन छीनकर भाग गए।

बताया गया है कि रात में पीड़ित ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने उसे उपचारार्थ अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पीड़ित कुछ आरोपियों को पहचानता है जिनके नाम भी उसने पुलिस को बताए है। पुलिस उन आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।


पुलिस पर लगाया मनमानी रिपोर्ट लिखने का आरोप 
इस प्रकरण में पीड़ित ने पुलिस पर मनमानी रिपोर्ट लिखने का आरेाप लगाया है। फरियादी का कहना था कि उसके साथ लूट हुई है और लूट की रिपोर्ट भी उसने थाने में की है लेकिन पुलिस ने मारपीट का मुकदमा इच्छानुसार दर्ज कर उसे एफआईआर की कांपी दी है। इसकी शिकायत वह एसपी से करेगा। पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।