IPL Betting: रीवा में खिलाया जा रहा था आईपीएल सट्टा, पुलिस ने मारा छापा, कैश देख उड़े होश 

पुलिस ने बरामद किए 1 करोड़ 29 लाख रूपए नगद, एक आरोपी गिरफ्तार 

 

देश भर आईपीएल की धूम मची है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के दौरान आनलाइन सट्टा के मामले भी तेजी से सामने आते हैं इसी कड़ी में रीवा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को एक करोड़ से अधिक कैश के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही कुछ ऑनलाइन इक्विपमेंट भी जब्त किया गया है। पुलिस फिलहाल पकड़ गए आरोपी से पूछताछ कर पूरे गिरोह की पतासाजी में जुटी हुई है। 

पूरा मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना अंर्तगत पद्मधर कॉलोनी का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर पांच पद्मधर कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। यहां भारी कैश मौजूद है। साथ आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने सिविल लाइन थाने को टीम बनाकर छापेमारी के लिए निर्देशित किया। 


जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में कैश मिला। जिसकी गिनती की गई। पुलिस के अनुसार करीब एक करोड़ २९ लाख रूपए बरामद किए गए हैं। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप सहित कई ऑनलाइन डिवाइस जब्त की गई हैं। पुलिस को मौके से एक आरोपी मिला है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।  

बता दें कि इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के मैच हो रहे हैें। जिसमें बड़ी मात्रा में सट्टा लगाया जा रहा है। रीवा में इस तरह की खबर सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस को लंबे समय बाद बड़े गिरोह का सुराग मिला है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द इस मामले में पूरी चेक का पता लगा कर गिरोह का पर्दाफाश करेगी।