CM In Sidhi: सीधी पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव बोले- ससुराल वालों को राम-राम, रीवा में है मुख्यमंत्री की ससुराल
सीधी के हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहंचे थे सीएम
सीधी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण वाले क्षेत्रों में ताबड़ तोड़ प्रचार अभियान जारी है। इसी क्रम में सीधी संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे जहां उन्होंने ससुराल वालों को राम-राम बोला। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी ससुराल विन्ध्य क्षेत्र के रीवा में है। इस नाते आप सभी लोग मेरे ससुराल वाले रिश्तेदार हुए। दोनों हाथ जोड़कर उन्होंने सभी को राम-राम कही।
इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही भारतवासियों का गौरव और सम्मान विश्व मानस पटल पर बड़ा है। पहले हमारी सीमाएं असुरक्षित हुआ करती थी, हमारे सैनिक विवश हुआ करते थे। किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही, सेना को खुली छूट दी गई और सीमा पार आतंकवाद समाप्त हुआ। आज पाकिस्तान जैसे देश घुटने के बल बैठे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के चुनाव प्रचार में विजय दिलाने के आह्वान के साथ सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुरहट विधानसभा के हनुमानगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में संबोधित किया।
पाकिस्तान को घर में घुसकर मारते हैं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हमारे सैनिकों के सर आतंकवादी काटकर पड़ोसी देश में ले जाया करते थे, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सिर काटकर ले जाने की बात तो बहुत दूर, अब एक फटाका भी फूटता है तो पाकिस्तान पहले ही दोनों हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठकर विश्व पटल पर चिल्लाता है कि हमने कुछ नहीं किया। हमने कुछ नहीं किया। यह आपके एक-एक वोट की ताकत का कमाल है। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सैनिक आंखों में आज डालकर बात करता है। किसी ने कुछ गड़बड़ की तो घर में घुसकर मारते हैं।
मथुरा में बनेगा श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 5000 वर्ष से पूर्व एक धर्म युद्ध हुआ था, आज भी धर्म युद्ध चालू है। कांग्रेस के राज्य में हिंदू संस्कृति, हिंदू आस्था के चिन्ह और हिंदुओं के मान बिंदुओं से खिलवाड़ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ने भगवान प्रभु श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास और लोकार्पण ,उद्घाटन देखा। आगे की मथुरा की बारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आपका एक-एक वोट प्रभु श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा के लिए होना चाहिए। आपका एक-एक वोट की ताकत भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पुनर्स्थापित करेगा और आगे आने वाले दिनों में मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा।
कांग्रेस ने केवल तुष्टीकरण किया है
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है। हमने ट्रिपल तलाक समाप्त कर मुस्लिम बहनों को आजादी दी है और धारा 370 समाप्त कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया। जो कहते थे कि धारा 370 हटने पर तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा। वह आज स्वयं चूहे की तरह बिल में छुपे हुए हैं।