Accident in Sohagi: अनियंत्रित ट्रक सोहागी पहाड़ में पलटा, जलते ट्रक से धधक उठा जंगल

जान बचाकर भागे ड्राइवर- क्लीनर, रात 10 बजे के आसपास की घटना 

 

रीवा। एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुके सोहागी पहाड़ में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना घटित हुई। रात्रि 10 बजे के आस पास एनएच-30 सोहागी पहाड़ में तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। खाई में गिरते हुए ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से निकली चिनगारी सोहागी के जंगल को आगोश में ले लिया। 


बताया जा रहा है कि  कि ट्रक के खाई में गिरने व आग लगने पर ड्राइवर वा खलासी किसी तरह उससे कूद कर अपनी जान बचाई। बताया कि ट्रक मेन रोड से 50 फिट नीचे खाई में गिरा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही या सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और 2 फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस ने चाकघाट, त्योंथर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। देर रात तक आग पर काबू करने का प्रयास जारी रहा।  

दुर्घटना के बाद करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद रहा। वहीं आग बुछाने के बाद आवागमन को बहाल किया गया। इस दौरान नेशनल हाइवे में पुलिस बल तैनात रहा। और दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन भी जुट चुके थे।