Singrauli News: सिंगरौली के एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा स्वच्छता कार्यशाला का किया गया आयोजन
30 कमरे के 'नवतरंग' बैचलर आवास का हुआ उद्घाटन
सिंगरौली। विंध्य क्लब द्वारा क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए विभिन प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहता है। इसी कड़ी में विंध्य क्लब द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में आयोजित किया गया था, जिसमें गृहणी,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चे शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में सभी को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से संबन्धित चीजें अपने-अपने घर से बनाकर जमा करना था, जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बेकार पड़ी चीजों को रियूज करना था। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जनरल सेक्रेटरी विंध्य क्लब श्री वेदप्रकाश एवं विंध्य क्लब के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
'नवतरंग' बैचलर आवास का उद्घाटन
एनटीपीसी विन्ध्याचल टाउनशिप में एक नए और आधुनिक रूप से सुसज्जित बैचलर आवास 'नवतरंग' का उद्घाटन किया गया। इस खास अवसर पर नसका श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने रिबन काटकर भवन का उद्घाटन किया। उनके साथ ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विन्ध्याचल) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
'नवतरंग' में कुल 30 कमरे हैं, जो न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं बल्कि कर्मचारियों के लिए एक आरामदायक और सौम्य वातावरण भी प्रदान करते हैं। उद्घाटन से पहले विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।