Singrauli News: सिंगरौली में बोलीं  सम्पतिया उइके- तीन वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों की सूची जिला अधिकारी दो दिन के भीतर दें

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में स्थानांतरण नीति के अनुक्रम में हुई बैठक

 

सिंगरौली। जिले में कार्यरत सभी विभागों के जिला प्रमुख अपने अपने विभागों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो तीन वर्ष से एक ही स्थान पर पदस्त है तथा ऐसे कर्मचारी जो कार्य के प्रति उदासीनता बरत रहे है इनकी सूची तैयार कर दो दिवस के अंदर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश जिले के प्रवास पर आए हुए जिले के पालक मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन की मंत्री  संपत्तिया उइके के द्वारा उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।

विदित हो कि स्थानांतरण नीति के अनुक्रम में अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री संपत्तिया उइके के अध्यक्षता में एवं राज्य मंत्री राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्र, सिंगरौली विधायक  रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक  विश्वामित्र पाठक, धौहनी विधायक  कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वनमण्डल अधिकारी अखिल बंसल, नगर निगम अध्यक्ष  दिवेश पांडे, प्राधिकरण अध्यक्ष  दिलीप शाह के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभागों में पदस्थ कर्मचारियों की जानकारी एवं रिक्त पदों की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिए गए कि ऐसे कर्मचारी जो 3 वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं उनकी सूची एवं ऐसे कर्मचारी जो कार्य के प्रति उदासीनता बरते हैं एवं उनकी शिकायतें जनप्रतिनिधियों या जनता से लगातार प्राप्त हो रही हो सभी की सूची तैयार कर दो दिवस के अंदर दिया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपस्थित विधायक गणों के द्वारा प्रभारी मंत्री को इस आशय से अवगत कराया गया कि अभी भी 63 विद्यालय शिक्षक विहीन है इसके बाद भी शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे जिले के लिए कर दिया गया है  ऐसी स्थिति में जब तक शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ति नहीं हो जाती है तब तक इन्हें भार मुक्त न किया जाए। वहीं जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ सफाई सहित ओपीडी में सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं किए जाने के साथ साथ आउटसोर्स से लगे हुए कर्मचारियों का मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में प्रभारी मंत्री को विधायक गण के द्वारा अवगत कराया गया।

जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएमएचओ को कड़े निर्देश दिए की जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार लाएं। आउटसोर्सिंग से लगे कर्मचारियों का शीघ्र मजदूरी का भुगतान करें। अन्य कई मुद्दों पर भी प्रभारी मंत्री ने सम्बंधित विभाग प्रमुखों को ऐक्शन लिए जाने के लिए कहा।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश अपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता, एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर डी के शर्मा, जिलाधिकारी उपस्थित रहे।