Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर की जन सुनवाई में 135 लोगों ने दिया अपना आवेदन

जिन आवेदनों का निराकरण जन सुनवाई के दौरान नहीं हो पाया है निराकृत करने हेतु दिए गए निर्देश

 

सिंगरौली। जिले के विभिन्न अंचलो से आए हुए 135 लोगो ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला  को अपना आवेदन देते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी आवेदन पत्रों पर गंभीरता से विचार करते हुए जन सुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कई आवेदन पत्रों का जन सुनवाई में ही निराकरण कराया गया। 

ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नहीं हुआ उनके आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सबंधित आवेदनो पर तत्परता दिखाते हुए समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराए। जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई


पुलिस अधीक्षक, मनीष खत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सिंगरौली में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी, थाना प्रभारी वैढ़न अशोक सिंह परिहार, महिला थाना प्रभारी प्रिंयका शर्मा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।  पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक फरियादी से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। महिला फरियादियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई।