Rewa News: रीवा में पेट्रोल डालकर युवक ने लगाई आग, अस्पताल में हुई मौत

लौर थाना क्षेत्र से युवक को इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

 

रीवा। बीती शाम एक युवक ने अपने गांव में आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक ने पेट्रोल गाड़ी से निकालकर अपने ऊपर डालकर आग लगा लिया। सरेराह युवक के इस कदम से लोग दहशत में आ गए। दौड़कर लोगों ने आग को बुझाया। उसका पूरा शरीर आग से जल गया था। उसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बीती शाम एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। अनुराग पाण्डेय पिता महेश पाण्डेय 30 साल साकिन मलैगवां थाना लौर ने बीती शाम मनिकवार हनुमान मंदिर के पास आग लगाई थी। युवक मोटर साइकिल से आया और हनुमान मंदिर के पास गाड़ी को रोककर खड़ा हो गया। उसने गाड़ी से बॉटल में पेट्रोल निकाला। तब तक लोग कुछ नहीं समझ पाये लेकिन तभी युवक ने पेट्रोल अपने ऊपर डालकर आग लगा दिया। यह देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। हल्ला- गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े।


सूत्रों के मुताबिक सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार हेतु एसजीएमएच भिजवाया लेकिन पूरा शरीर आग से जलने की वजह से बीती रात उसकी मौत हो गई। युवक ने आत्महत्या किन कारणों की वजह से की है यह अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने आज घर वालों के बयान लिए है लेकिन वे कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाये। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।