Rewa News: रीवा के खंधों कुंड में डूबा युवक, लाइट की रोशनी में चले सर्च ऑपरेशन में गोताखोरों ने निकाला शव

परिवार के साथ गोविंदगढ़ के खन्धो पिकनिक मनाने आया था सतना का युवक 

 

रीवा। खंधों कुंड में डूबे युवक का देर रात पुलिस ने शव बाहर निकाल लिया है । विंध्य के बड़े पर्यटन स्थल गोविंदगढ़ के पास स्थित खन्धो कुंड में एक दिन पहले परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया युवक डूब गया था। मंगलवार की रात गोताखोरों ने लाइट की मदद से उसको ढूंढने का प्रयास किया और रात को ही उसकी लाश पानी से बाहर निकाल लिया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया। 

नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा 
ज्ञात हो कि सुजीत पटेल साकिन भडऱा थाना ताला जिला सतना, एक दिन पहले अपने घर वालों के साथ खंधों घूमने आया था। घर वाले वहां पर पिकनिक मना रहे थे और युवक कुंड में नहाने के लिए चला गया। तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक के डूबने की खबर जब पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस स्पाट में पहुंच गई और गोताखोरों को बुलवाकर उसकी तलाश शुरू कर दी। 

लाइट की मदद से चलाया सर्च आपरेशन 
बताया गया है कि गोताखोरों ने मंगलवार की रात लाइट की मदद से सर्च आपरेशन चलाया। युवक की लाश को खोजनें के लिए अंधेरे में तीन घंटे तक कुंड में डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किया। तकरीबन रात नौ बजे उसकी लाश पानी के अंदर मिली जो पत्थर के बीच में फंसी हुई थी। उसे बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक कुंड की खतरनाक स्थिति से वाकिफ नहीं था और पानी के अंदर कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।