Rewa News: रीवा में संजय गांधी हॉस्पिटल में शौचालयों की मरम्मत का कार्य शुरू

अस्पताल अधीक्षक ने जारी किए निर्देश, सभी वार्डों के शौचालयों के दरवाजे व खिड़की किए जा रहे ठीक

 

रीवा। संजय गांधी अस्पताल के सभी वार्डों में स्थित शौचालयों के दरवाजे और खिड़की ठीक किए जा रहे है। दरवाजे खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके उपरांत अस्पताल अधीक्षक के निर्देश पर इनकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। 


बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल के शौचालयों की मरम्मत का कार्य अधिकािरयों ने शुरू करवाया है। अस्पताल के आर्थोपेडिक, सर्जरी, मेडिसीन सहित दूसरे वार्डों में स्थित शौचालयों के दरवाजे व खिड़की क्षतिग्रस्त हालत में थे।


इनका उपयोग करने वालों को दरवाजा पकड़कर नहाना पड़ता था जिसकी वजह से मरीज और अटेंडरों को खासी परेशािनयों का सामना करना पड़त था। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों के पास तक भी आई। मरीज और अटेंडरों को लगातार हो रही परेशानियों को देखते हुए अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी मर मत का कार्य शुरू कर दिया है।


बताया गया है कि अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने सभी दरवाजों और खिड़कियों की पीडब्लूडी की मदद से मरम्मत का कार्य शुरू कराया है। जहां दरवाजे टूटे है वहां पर नए दरवाजे लगवाए जा रहे है। इसके साथ ही नल की टोटिया सहित अन्य कमियों को भी दूर किया जा रहा है। 


इनकी मरम्मत होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल के हर वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन रहते है जिनको दरवाजे टूटे होने की वजह से अक्सर शर्मसार होना पउ़ता था। महिलाओं को तो सबसे अधिक परेशानियां होती थी।


अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ी
इस समय मौसमी बीमारियों की वजह से अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, वायरल फीवर के मरीजों का मेला लगा हुआ है और प्रतिदिन हजारों मरीज उपचार कराने अस्पताल आ रहे है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की सं या प्रतिदिन 3500 से ज्यादा हेाती है। अस्पताल में इतने अधिक मरीज आ रहे है कि डाक्टरों को उन्हें भर्ती करने में काफी दिक्कतें हो रही है।


इनका कहना है-
अस्पताल के वार्डों में लगे खिड़की और दरवाजे टूटे हुए थे जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती थी। आए दिन मरीज और उनके अटेंडर इसकी शिकायत करते थे जिसकी वजह से पीडब्लूडी की मदद से अस्पताल के सभी शौचालयों की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
-डा. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक