Rewa News: रीवा के निजी नर्सिंग होम में महिला की गलत इलाज से मौत, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हंगामा

अमहिया पुलिस ने पहुंचकर घर वालों को दी समझाइश, गलत इलाज करने का आरोप

 

रीवा। निजी नर्सिंग होम में एक महिला की गलत इलाज से मौत हो गई। महिला को गायनी से जुड़ी समस्या थी जिसकी वजह से घर वालों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम में महिला की आपरेशन के उपरांत हालत बिगड़ने लगी जिस पर उनको सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा करते हुए घर वालों ने लापरवाही का सनसनीखेज आरोप लगाया है। 


बताया गया है कि नर्सिंग होम में महिला की मौत से बवाल मच गया। जेल रोड में स्थित सिटी हास्पिटल में गत दिवस संगीता चतुर्वेदी निवासी महाजन टोला को उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। महिला को बच्चेदानी की समस्या थी जिस पर डा. मुक्ता शर्मा ने उनका ऑपरेशन किया। 


ऑपेरशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। उनको हार्ट की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नर्सिंग होम से महिला को आनन-फानन में उपचार हेतु सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया जहां महिला की मौत हो गई। 


बताया गया है कि महिला की मौत पर शुक्रवार को घर वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में घर वालों ने हंगामा करते हुए नर्सिंग होम संचालक पर गंभीर आरोप लगाए। उनका सीधे रूप से कहना था कि जब मरीज की मौत हो गई थी तब रेफर करने की नौटंकी की गई। रेफर करने से पूर्व उनसे सारे रुपए जमा करवा लिए गए थे और उनके इलाज के दस्तावेज भी गायब कर दिए गए है। घटना की वजह से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में काफी देर तक हंगामे की स्थिति निर्मित रही।


पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत
अस्पताल में हंगामे की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने पहुंच गई। घर वाले काफी हंगामा कर डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने घर वालों को समझाबुझाकर शांत किया। काफी देर बाद घर वाले माने और लाश लेकर अंतिम संस्कार हेतु चले गए। हंगामे को शांत कराने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।


इनका कहना है-
महिला की दो दिन पहले सर्जरी हुई थी जिसके उपरांत उनकी बीपी और शुगर लेवल बढ़ने लगा था। इसकी वजह से महिला को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया था जहां महिला की मौत हो गई है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है।
-डा. प्रियंक शर्मा, प्रभारी डीन मेडिकल कॉलेज