Rewa News: रीवा में प्रसव में लापरवाही से महिला की मौत, ऑपरेशन के बाद पक गए थे टांके
पन्ना से महिला को डिलेवरी के लिए लाया गया था अस्पताल, पुलिस को सौंपा मामला
रीवा। गत दिवस अस्पताल में डिलेवरी के लिए लाई गई महिला की लापरवाही में जान चली गई। महिला का ऑपरेशन से प्रसव हुआ था लेकिन उसके टांके पक गए जिसकी वजह से घर वाले पुन: उसको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने फिर उसका आपरेशन किया और महिला की मौत हो गई। अब घर वालों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया गया है कि प्रसव के दौरान लापरवाही से एक महिला की मौत हो गईर्। गोमती गोड़ पति सुनील गोड़ निवासी पुरुषोत्तम नगर पन्ना को पिछले महीने घर वाले प्रसव हेतु एसजीएमएच लेकर आए थे।
उसको प्रसव में समस्या थी जिसकी वजह से अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और आपरेशन से उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसकी वजह से घर वाले उसको लेकर वापस चले गए।
ऑपरेशन के बाद उसके टांके पक गए और उसकी तबियत खराब हो गई। गत दिवस घर वाले फिर से महिला को उपचार हेतु एसजीएमएच लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और फिर से उसका आपरेशन कर दिया।
बताया गया है कि आपरेशन के बाद महिला की मोत हो गई। महिला की मौत पर अस्पताल के डाक्टरों ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए उसे एमएलसी केस बना दिया और पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया।
घर वालों का सीधा आरोप था कि अस्पताल के डॉक्टरों ने आपरेशन में लापरवाही बरती जिसकी वजह से हमारे मरीज की हालत बिगड़ी। दुबारा हम अस्पताल लाए तो फिर से उसका आपरेशन कर दिया। हमारे मरीज की मौत अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है।
बच्ची के सिर से उठा मां का साया
डाक्टरों की लापरवाही से एक महीने की बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया है। बच्ची का जन्म पिछले महीने हुआ था और अभी वह पूरी तरह तरह एक महीने की भी नहीं हो पाई है लेकिन लापरवाही ने उसको मां के दूध से वंचित कर दिया। अब लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल के अधिकारी जिम्मेदारी एक दूसरे पर टालने का प्रयास कर रहे है।