Rewa News: रीवा में वार्ड ब्वॉय ने सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर सिर फोड़ा, अस्पताल में हंगामा
संजय गांधी अस्पताल में अराजकता ने लांघी सीमाएं, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। बीती रात वार्ड ब्वाय ने एक सिक्योरिटी केे साथ मारपीट की। सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहा था तभी उसके साथ वार्ड ब्वाय ने मारपीट की। घटना के उपरांत सिक्योरिटी गार्ड आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्प्ताल में हंगामा किया। बवाल होने पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। आपराधिक प्रकरण कायम कर घ्ज्ञटना को जांच में लिया र्है।
बताया गया है कि अस्पताल में मारपीट की घटना की वजह से बवाल मचा हुआ था। रात में अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहे थे। उस समय वार्ड ब्वाय उनके पास आया और नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा।
यह देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने उसको मना किया और वहां जाने के लिए बोला जिससे वार्ड ब्वाय ने उसे साथ मारपीट की जिसमें उसके सिर में चोट आई है। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। हल्ला-गुहार सुनकर दूसरे कर्मचारी पहुेंचे और बीचबचाव कर विवाद को शांत कराए।
बताया गया है कि रात में इस घटना की वजह से अस्पताल में बवाल की स्थिति बन गई थी। सभी सिक्योरिटी गार्ड आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे जिसकी वजह से अस्पताल के अधिकारियों ने हस्ताक्षेप कर प्रकरण शांत कराया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची।
सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि बीती रात अस्पताल में विवाद हुआ था जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट हुई थी। घटना को विवेचना में लिया गया है।
नशे की हालत में ड्यूटी करता है स्टाफ
अस्पताल का अधिकांश निचला स्टफ रात के समय नशे की हालत में ड्यूटी करते है। वे काफी ज्यादा शराब का सेवन किए हुए होते है और इसकी वजह से अक्सर मरीज को लेकर आने वाले घर वालों को भी उनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ता है। वार्ड ब्वाय सहित अन्य स्टाफ शराब पीकर ड्यूटी करता है जिसकी वजह से मरीजों और अटेंडरों को भी उनके अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है।