Rewa News: रीवा में शातिर बदमाश गिरफ्तार, गुंडा टैक्स मांगने के मामले में थे फरार

सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल

 

रीवा। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसने एक व्यक्ति से गुण्डा टैक्स की मांग की थी और पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट की थी। बीती रात आरोपी का लोकेशन मिलने पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसको जेल दाखिल कर दिया गया।

 


बताया गया है कि पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पृथ्वीराज सिंह निवासी पड़रा के विरुद्ध गुण्डा टैक्स ने गत दिवस एक व्यक्ति से गुण्डा टैक्स मांगा था। पीड़ित ने उसको पैसा न देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उसने मारपीट की और भाग गया। फरियादी की रिपेार्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने प्रकरण कायम किया था और घटनाकारित करने वाले आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी। 

 


बताया गया है कि बीती रात पुलिस को आरोपी का लोकेशन मिला जो मोहल्ले के समीप घूम रहा था। आनन-फानन में पुलिस हरकत आ गई और घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया। उसको पूछतांछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। 


आरोपी काफी समय से अपराध में सक्रिय है और उस पर चौदह मामले दर्ज है। उसको न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया। टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछतांछ की जा रही है। आरोपी ने गुण्डा टैक्स न देने पर मारपीट की थी।