Rewa News: रीवा के आर्य समाज मंदिर में चल रहा वैदिक प्रचार सप्ताह, हर दिन हो रहा यज्ञ- हवन का विशेष आयोजन 

19 अगस्त से शुरू हुए कार्यक्रम का 26 अगस्त को होगा समापन 

 

रीवा। शहर के आर्य समाज मंदिर में इन दिनों वैदिक साप्ताहिक प्रचार चल रहा है। कार्यक्रम के 6वें दिन शनिवार को आचार्य नरेन्द्र शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रों, शांतिकरण मंत्रों एवं ईश्वर स्तुति प्रार्थना- उपासना मंत्रों का वाचन कर यज्ञ संपादित कराया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द आर्य विद्यालय रीवा की प्राचार्य दिनेश गुप्ता द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए । 


कार्यक्रम में आचार्य नरेन्द्र शास्त्री द्वारा वेद मन्त्रों की विशद व्याख्या कर विभिन्न उदाहरणों के साथ प्रवचन की प्रस्तुति दी गई। शांति पाठ, वैदिक उद्धघोष उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शनिवार को आयोजित वैदिक यज्ञ कार्यक्रम के मुख्य यजमान हरीश त्रिवेदी रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र - छात्रायें, आर्य समाज के सदस्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

 
ज्ञात हो कि आर्य समाज मंदिर में वैदिक सप्ताह कार्यक्रम विगत 19 अगस्त से शुरू हुआ है जिसका समापन जन्माष्टमी पर्व के दिन सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन आर्य समाज मंदिर रीवा होगा। इस सप्ताह अंतर्गत हर दिन वैदिक प्रचार संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।