Rewa News: रीवा के अस्पताल में डिलीवरी के बाद वसूली को लेकर हंगामा, कर्मचारी मांगते हैं घर वालों से रुपए

गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी वार्ड का मामला, भड़के परिजनों ने घंटों किया हंगामा

 

रीवा। गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी विभाग अपनी कारगुजारियों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है। यहां पर डाक्टरों के बीच चल रहे वीडियो वार का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब कर्मचारियों की अवैध वसूली का एक मामला सामने आ गया है।


डिलेवरी के बाद सफाई के नाम पर कर्मचारी प्रसूता महिला के घर वालों से रुपए मांगते है। इसको लेकर अस्पताल में काफी देर तक हंगामा हुआ था जिसको बवाल मचा रहा। बाद में अधिकारियों ने समझाबुझाकर पूरे मामले को शांत कराया। 


बताया गया है कि अस्पताल के गायनी विभाग में अवैध वसूली की वजह से हंगामा हुआ है। बसंती सोंधिया निवासी हनुमना अपनी बहू को डिलेवरी के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आई थी। एक दिन पहले यहां पर महिला की डिलेवरी हुई थी जिसने एक बच्चे को जन्म दिया। 


डिलेवरी के बाद सफाई के नाम पर आया, सफाई कर्मचारी रुपयों की मांग करने लगे जिसका घर वालों ने विरोध किया। पैसा न देने पर कर्मचारियों ने सफाई करने से मना कर दिया जिसकी वजह से हंगामे की स्थिति बन गई। घर वाले अस्पताल के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। 


बताया गया है कि वार्ड में बवाल बढ़ने पर अधिकारियों ने हस्ताक्षेप किया और घर वालों को समझाबुझाकर पूरे प्रकरण को शांत कराया। बाद में प्रसूता महिला की सफाई कराई गई। घर वालों का कहना था कि कर्मचारी उनसे पैसों की मांग कर रहे थे और पैसा न देने पर उनके द्वारा सफाई नहीं जा रही थी।


अधीक्षक ने जांच हेतु जारी किए आदेश
पूरे प्रकरण में अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश दिए गए है। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा अटेंडरों से अवैध वसूली के आरोप लगे है जिसकी जांच हेतु टीम बनाई गई है और उनको प्रकरण की बारीकी से जांच कर उसके संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। जांच उपरांत कर्मचारियों के  विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी।


गायनी विभाग में चल रहा वीडियो वॉर
गायनी विभाग के डाक्टरों के बीच इस समय वीडियो वार चल रहा है। विभागाध्यक्ष और अन्य डाक्टरों यहां पर एक दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी कर आरोप लगा रहे है जिसने विभाग की किरकिरी कराई है। अस्पताल के डॉक्टर्स भी उनके बीच चल रहे वीडियो वॉर से काफी ज्यादा परेशान हैं जिसकी वजह से उन्होंने गायनी विभाग के सभी चिकित्सकों को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी है।


इनका कहना है-
अस्पताल के गायनी विभाग में एक मामला आया था जिसमें प्रसव हेतु लाई गई महिला के घर वालों ने कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। जांच हेतु आदेश जारी कर दिए गए है। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक