Rewa News: रीवा में दुकान का शटर तोड़कर घुसे अज्ञात चोर सामान लेकर चंपत

सिविल लाइन थाने में पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट, पड़रा के पास हुई  घटना

 

रीवा। कार एसेसरीज की दुकान संचालित करवाने वाले एक व्यक्ति को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़ा और दुकान के अंदर सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। आज सुबह दुकानदार को जानकारी होने पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि दुकान का शटर तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए का सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। पडरा थाना सिविल लाइन में स्थित सन कार एससीरिज की दुकान का शटर तोड़कर बीती रात अज्ञात चोर घुसे थे। चोरों ने दुकान काऊंटर तोड़कर उससे नकदी निकाली और फिर सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। राित्र गश्त कर रही पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। 


जानकारी के मुताबिक आज सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पाट का बारीकी से मुआयना किया। फिंगर प्रिंट  की टीम को भी स्पाट में मिलाया गया। घटना करने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।