Rewa News: रीवा में गाड़ी की डिग्गी से अज्ञात बदमाश रुपए निकालकर चंपत

मनगवां थाने में फरियादी ने लिखाई रिपोर्ट, घटना को जांच में लिया

 

रीवा। गाड़ी की डिग्गी से अज्ञात बदमाश रुपए निकालकर भागने में कामयाब हो गये। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई है। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। 


बताया गया है कि अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के गाड़ी की डिग्गी से रुपए निकाल लिये। शिवशंकर गर्ग साकिन पचपहरा थाना मनगवां आज इलाहाबाद बैंक मनगवां से रुपए निकालने आये थे। तीस हजार रुपए निकालकर उन्होंने गाड़ी की डिग्गी में रख लिये और उसके बाद घर जा रहे थे।


रास्ते में वे किसी काम से रुके और गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर दी। उसी समय अज्ञात बदमाश उनकी गाड़ी की डिग्गी से रुपए निकालकर भागने में कामयाब हो गये। जब वे वापस लौटकर आये तो उनकी गाड़ी की डिग्गी खुली थी और उससे रुपये गायब थे। 

बताया गया है कि घटना से हड़कंप क स्थित बन गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। रुपय निकालते आरोपियों को किसी ने नहीं देखा जिसकी वजह से उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को चेककर आरोपियों के संबंध मेंं सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है। टीआई वर्षा सोनकर ने बताया कि पूरे मामले को विवेचना मेंं लिया गया है। आरोपियों की पताशाजी के प्रयास किये जा रहे है।