Rewa News: रीवा में बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, अतिथि प्राध्यापक की मौत
समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा में हुई दुर्घटना, एक घायल अस्पताल में भर्ती
रीवा। बीती रात एक बेकाबू कार ने स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी। कार की ठोकर इतनी ज्:यादा थी कि स्कूटी सहित दोनों लोग हवा में उछल गए। घटना के उपरांत आरोपी चालक वाहन सहित भागने में कामयाब हो गया।
आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। गंभीर चोट होने की वजह से अतिथि शिक्षक की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति जख्मी है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया गया है कि कार की ठोकर से स्कूटी सवार अतिथि प्राध्यापक की मौत हो गई। संतोष तिवारी 32 साल निवासी देवरी सेंगरान थाना नईगढ़ी हाल मुकाम रतहरा थाना समान बीती रात स्कूटी से एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर वापस जा रहे थे।
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास से वे रतहरा के समीप अपनी स्कूटी को डिवाइडर के दूसरी ओर मोड़ रहे थे। रतहरा तरफ से एक कार काफी स्पीड में आई और स्कूटी को ठोकर मार दी। ठोकर लगने पर स्कूटी सहित दोनों लोग हवा में उछलकर घायल हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक वाहन सहित भागने में कामयाब हो गया।
बताया गया है कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से अतिथि शिक्षक संतोष तिवारी की मौत हो गई।
उनका साथी जख्मी है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। जिस कार ने ठोकर मारी है उसका नम्बर पुलिस के सामने आया है। उसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी है।
गुड मॉर्निंग को इस सम्बंध में टीआई विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।