Rewa News: रीवा में बेकाबू बस पुल से नीचे गिरकर पलटी, 30 से अधिक जख्मी

हनुमना थाना क्षेत्र से घायलों को लाया गया हॉस्पिटल, आधा दर्जन गंभीर

 

मऊगंज/रीवा। बीती शाम सवारियों को लेकर जा रही बस अचानक बेकाबू होकर पुल से नीचे गिरकर पलट गई। दुर्घटना मेें दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। आधा दर्जन गंभीर थे जिसमें दो लोगों को एसजीएमएच हेतु भेजा गया है। दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है जो लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। 


बताया गया है कि बेकाबू बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यादव ट्रेवल्स की बस बीती शाम सवारी लेकर हनुमना से जड़कुड़ जा रही थी। रात में वह अदवा नाला पर स्थित पुल के पास आई  तभी अचानक बेकाबू हो गई। बस पुल से नीचे उतरकर पलट गई जिससे उसमें सवार यात्री जख्मी हो गये। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी।


 बस के अंदर फंसे यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हल्ला-गुहार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कों सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। बस में बैठे तीस से अधिक लोग घायल हुए थे जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। 


बताया गया है कि घायलों में 6 लोगोंं को काफी ज्यादा चोट आई थी। इनमेंं चार लोगों को उपचार हेतु हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया। घायलों का डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। 


यात्रियों ने बताया कि वह बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। टीआई अनिल कांकड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात बस अदवा पुल पर पलट गई थी जिसकी वजह से उसमें यात्री जख्मी हो गये थे। सभी घायलों को बाहर निकालकर उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।


कलेक्टर-एसपी स्पॉट में पहुंचे
बीती रात हादसे की खबर मिलने पर कलेक्टर संजय जैन व एसपी दिलीप सोनी भी स्पाट में पहुंचे। घटनास्थल में उन्होंने लोगों से बातचीत की और घटना के बारे मेें विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आरटीओ विभाग को बस की सारी डिटेल भेजने को बोला है। कुछ लोगों का कहना था कि बस अवैध तरीके से संचालित हो रही थी।