Rewa News: रीवा में बेकाबू बोलेरो ने मोटर साइकिल को ठोकर मारी, पार्षद समेत तीन घायल

सिविल लाइन पुलिस स्पॉट में पहुंची, डिप्टी सीएम घायल पार्षद को देखने पहुंचे अस्पताल 

 

रीवा। बीती रात बोलेरो वाहन ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। उसमें पार्षद सहित दो अन्य लोग बैठे हुए थे जो दुर्घटना में जख्मी हो गए। रास्ते से गुृजर रहे लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने घायलों  को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। आज घायल पार्षद को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों को उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के आदेश दिए है। 


बताया गया है कि बोलेरो की ठोकर से मोटर साइकिल सवार तीन लोग जख्मी हो गए। बीती रात वार्ड क्र. चार के पार्षद दारा सिंह दो अन्य लोगों के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। रात्रि बारह बजे वे एजी कालेज मोड़ के पास आए तभी एक बोलेरो को चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और उसने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे पार्षद सहित तीनों लोग सड़क में गिरकर जख्मी हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पाट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि तीनों घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु एसजीएमएच भेजा गया। पार्षद की हालत नाजुक बताई जा रही है। आज उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद की हालत देखी। उन्होंने डाक्टरों को भी पार्षद को समुचित उपचार प्रदान करने के लिए आदेशित किया है।


ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
गत दिवस ट्रक की ठोकर से घायल मोटर साइकिल सवार युवक की बीती रात मौत हो गई। बताया गया है कि प्रदीप आदिवासी पिता पपुलिया आदिवासी 18 साल साकिन मुदरिया मोड़ थाना मऊगंज गत दिवस मोटर साइकिल में सवार होकर जा रहा था।

मऊगंज बाईपास में उसको किसी अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया था। घटना की जानकारी होने पर उसे घर वाले अस्पताल लेकर आए जहां उसे एसजीएमएच रेफर कर दिया। यहां भर्ती युवक की बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


कर्बी में हुए एक्सीडेंट में घायल वृद्ध की मृत्यु
कर्बी में हुए एक्सीडेंट में जख्मी वृद्ध की बीती रात मौत हो गई। बताया गया है कि रामवरन पिता बद्री प्रसाद 84 साल साकिन पीटीएस चौराहा थाना समान अपनी रिश्तेदारी में कबी उ.प्र. गए थे। उनको वहां पर किसी वाहन ने ठोकर मार दी थी जिसमें वे जख्मी हो गए थे। उनको घर वालों ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर डायरी कर्बी थाने भिजवा रही है।