Rewa News: रीवा के बैकुंठपुर थाने में लावारिस वाहनों की हुई नीलामी, 2.76 लाख का राजस्व मिला
थाने में कबाड़ वाहनों की नीलामी प्रक्रिया कराई गई पूरी, 17 लोग हुए शामिल
रीवा। थानों मे्रं सालों से सड़ रहे लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पुलिस विभाग द्वारा कराई जा रही है। सभी थानों में जब्त वाहनों के प्रकरणों का निराकरण एसडीएम कार्यालय से कराया गया और वहां से बाद में थानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है जिससे थानों में अनावश्यक जगह को घेर रखे वाहनों को नीलाम कराया जा सके।
बताया गया है कि बैकुंठपुर थाने में जब्त 63 वाहनों को नीलाम कराया गया है। नीलामी प्रक्रिया में एसडीएम व थाना प्रभारी मौजूद रहे। कई लोग नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे। सबसे ज्यादा बोली राजेश सिंह ने लगाई थी। उन्होंने 63 कबाड़ वाहनों के लिए 2.76 लाख रुपए की बोली लगाई जिस पर उनको वाहन सौंप दिए गए।
नीलामी प्रक्रिया में तेजबलरी बसंल, अमर बसंल, रहीमुद्दीन खान, मोहम्मद कासिम शाह, अमित गुप्ता, राजेश सिंह, मनीष बसोर, बद्री प्रसाद गुप्ता, अंशुमान सिंह, अजीत सिंह, राजकुमार गुप्ता, हर्ष नारायण सिंह, प्रशांत प्रजापति, महेन्द्र सिंह, अकील, रणबीर सिंह, नईम अंसारी 17 लोग शामिल हुए।