Rewa News: रीवा में बड़ी वारदात की नीयत से पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार

चोरहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, आरोपियों से पूछतांछ जारी

 

रीवा। बीती रात बड़ी घटना करने के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़कर सलाखो के पीछे डाल दिया। उनके पास से पिस्टल जब्त हुई है जिसको लेकर वे घटना करने के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। उनसे दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है।


 बताया गया है कि चोरहटा पुलिस ने पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। चोरहटा पुलिस को दो आरोपियों के पिस्टल के साथ घूमते देखे जाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी करते दो आरोपियों को पकड़ लिया। 


उनकी तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास से पिस्टल मिली जिसे वह बड़ी घटनाकारित करने के इरादे से लेकर घूम रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जिनमें सहवान मंसूरी उर्फ सलमान पिता साकिर मंसूरी 28 साल साकिन बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया, विवेक मिश्रा पिता संतोष मिश्रा 26 साल साकिन दोही थाना चोरहटा था।


बताया गया है कि दोनों आरोपी पिस्टल लेकर लूटपाट करने के इरादे से आये थे। वे बड़ी घटना करते उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी पिस्टल के साथ घूम रहे थे तभी उनको दबोच लिया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ अभी चल रही है।