Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल से नशीली सिरप की डिलेवरी देने आए दो आरोपी धराए, 238 शीशी सिरप जब्त
चोरहटा पुलिस को मिली सफलता, डिलेवरी देने के इंतजार में खड़े थे आरोपी
रीवा। मोटर साइकिल से नशीली सिरप की डिलेवरी देने आए दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से बोरी में भरी नशीली सिरप जब्त हुई है। आरोपी एक व्यक्ति को नशीली सिरप देने के उद्देश्य से लाए थे तभी पुलिस ने दबोच लिया। उनसे पुलिस आगे की पूछताछ करने में लग गई है।
बताया गया है कि बीती रात पुलिस ने नशीली सिरप की खेप पकड़ी है। रेलवे स्टेशन के आगे खाली मैदान में दो युवक नशीली सिरप बोरी में भरकर उसकी डिलेवरी देने का इंतजार कर रहे थे। तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिल गई। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी भागने लगे थे लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनकी बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें काफी नशीली सिरप की शीशियां भरी हुई थी। 238 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई है जो करीब तीस हजार रुपए कीमती है। दोनों आरोपियों को सिरप सहित पुलिस थाने लेकर आई।
बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें दीपक उर्फ डीके यादव पिता शिवनाथ यादव 23 साल निवासी रमकुई थाना चोरहटा, राहुल द्विवेदी पिता देवमणि द्विवेदी 26 साल निवासी तिघरा थाना चोरहटा थे। ये आरोपी किसके पास से नशीली सिरप लेकर आए थे और उसको आगे उन्हें डिलेवरी देना था।
डिलेवरी के लिए वे रेलवे स्टेशन के मैदान में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके विरुप्द्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है। नशीली सिरप सप्लाई करने वाला कौन तस्कर था इसकी पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।
इनका कहना है-
दो युवक मोटर साइकिल से नशीली सिरप लेकर आए थे जिनको पुलिस ने दबोचा है। उनके पास से 238 शीशी सिरप जब्त कर ली गई है। आरोपी किसको नशीली सिरप की डिलेवरी देने वाले थे इस बारे में पतासाजी के प्रयास किए जा रहे है। सप्लायर का नाम पता चलने पर उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
-आशीष मिश्रा, टीआई समान