Rewa News: शहर में काल बनकर दौड़ा ट्रक, पुलिस के रोकने पर भी दौड़ता रहा, वाहन को छोड़कर चालक फरार
चेारहटा से शहर के भीतर प्रवेश कर रहा था ट्रक, पुलिस ने किया जुर्माना
रीवा। शहर के भीतर बीती रात एक ट्रक काल बनकर दौड़ा है। ट्रक शहर के अंदर आ रहा था जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका। बाद में थाने की पुलिस को भी चकमा देकर वह निकल गया। आगे बेरीकेट्स देखकर ड्राइवर सड़क के किनारे ट्रक को रोककर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ट्रक को थाने लेकर आई और वाहन मालिक के आने पर जुर्माना किया गया है।
बताया गया है कि शहर में ट्रक चालक काल बनकर दौड़ा है। सतना तरफ से ट्रक आज बाईपास से शहर के भीतर प्रवेश कर रहा था। उसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और बाईपास तरफ जाने को बोला लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी।
आगे पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन ड्राइवर ने वहां भी ट्रक को नहीं रोका। वह काफी स्पीड से लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था जिसकी वजह से हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने उसको रोकने के लिए सूझबूझ का परिचय दिया।
बताया गया है कि रेलवे ओवरब्रिज के पास बैरीकेट्स लगाये गए जिसके बाद ड्राइवर ट्रक को रोककर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और उसको थाने में सुरक्षार्थ ख्राड़ा करवा दिया। आज ट्रक मालिक पहुंचे जिस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
ट्रक में जेसीबी मशीन लोड थी जिसको लेकर ड्राइवर आ रहा था। थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि एक ट्रक का ड्राइवर शहर में गलत तरीके से घुस रहा था और स्पीड ड्राइविंग कर रहा था जिसकी वजह से उसको जब्त कर जुर्माना किया गया है।