Rewa News: रीवा में थाना प्रभारी का ट्रक मालिकों ने किया सम्मान
बैकुंठपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा था ठगी का आरोपी
रीवा। पुलिस द्वारा ठगी के आरोपी को पकड़े जाने से खुश होकर ट्रक मालिकों ने थाने में आकर थाना प्रभारी का सम्मान किया है। जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह आधा सैकड़ा से अधिक ट्रक मालिकों को चूना लगा चुका है और उसकी गिरफ्तारी की प्रतीक्षा काफी समय से वाहन मालिक कर रहे थे।
बताया गया है कि बैकुंठपुर पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी शुभम सिंह उर्फ लल्ली निवासी पल्हान थाना बैकुंठपुर पर ट्रक चालकों से ठगी के प्रकरण कायम था। उक्त आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों पीछे डाल दिया। यह आरोपी ट्रक मालिकों के लिए मुसीबत बना हुआ था। पुलिस की तत्परतापूर्ण कार्रवाई से खुश होकर आज ट्रक मालिकों ने बैकुंठपुर थाने में प्रभारी जेपी पटेल का सम्मान किया है।
ट्रक मालिकों का कहना था कि यह आरोपी कई सालों से हम लोगों के साथ ठगी कर रहा था। हम लोगों का ट्रक बुक करवाकर रेता गिरवाता था और बाद मे ंउससे पैसा लेकर भाग जाता था।
इस आरेपी के पकड़े जाने से हम लोगों को काफी राहत मिली है। पुलिस का यह काम प्रशंसनीय है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष सुभाष शुक्ला, एसएन पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, छोटू सिंह, सुनील सिंह मौजूद रहे।
आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश
पुलिस द्वारा ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया है। बैकुंठपुर पुलिस ने अपने तीन और सेमरिया पुलिस ने एक प्रकरण में उसको गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त दूसरे थानों में भी उसके विरुद्ध अपराध कायम है जहां की पुलिस उसको रिमांड लेकर पूछतांछ करेगी।
इनका कहना है-
ठगी के आरोपी को पकड़ा गया था जो ट्रक मालिकों के साथ ठगी करता था। उनकी रेता और गिट्टी गिरवाकर संबंधित से पैसा लेकर भाग जाता था। उसके विरुद्ध हमारे थाने में तीन अपराध कायम थे जिसमें उसको गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया है।
-जेपी पटेल, टीआई बैकुंठपुर