Rewa News: रीवा में ट्रक चालकों के साथ की जा रही ठगी, मटेरियल गिरवाकर फरार हो जाता है आरोपी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाहन मालिकों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग उठाई

 

रीवा। ट्रक चालक काफी समय से ठगी का शिकार हो रहे है लेकिन पुलिस आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसकी वजह से वाहन मालिक परेशान है। ऐसी स्थिति में ट्रक मालिकों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा है। एएसपी से उन्होंने चर्चा कर आरोपी शुभम सिंह उर्फ लल्ली निवासी पल्हान ट्रक मालिकों से रेता गिरवाने का सौदा करता है और उनका वाहन बुलवा लेता है। वह संबंधित व्यक्ति के यहां रेता गिरवाकर उनसे पैसा ले लेता है और ट्रक मालिक को भुगतान किए बिना फरार हो जाता है। 


पिछले 6 माह से ज्यादा समय दो दर्जन से अधिक ट्रक मालिक उसके शिकार बन चुके र्है। उसके विरुद्ध कई थानों में रिपोर्ट लिखाई गई लेकिन आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से ट्रक मालिक परेशान है। एक आरोपी पुलिस पर भी भारी पड़ी रहा है और पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण वह आए दिन घटनाएं कर रहा है।


 ट्रक मालिकों ने बताया कि उक्त आरोपी 6 माह से ज्यादा समय से ठगी कर रहा है। ट्रक ड्राइवर सिंटू साकेत निवासी बनकुईया थाना चोरहटा भेड़रहा में बालू गिराने जा रहा था। पल्हान मोड़ के समीप आरोपी मिला और अपने साथ ट्रक को ले जाकर बालू गिरवाया। इसके बाद उसने प्रवीण कुशवाहा से 25 हजार रुपए ले लिए और भाग गया। बाद में ट्रक मालिक को रुपए नहीं मिल पाए।


 उन्होंने बताया कि आरोपी इस तरह से ठगी की घटनाएं कई दिनों से कर रहा है। हम लोग थाने में रिपोर्ट लिखवाते है तो पुलिस बोलती है कि पहले पैसा लो फिर रेता गिरवाओ लेकिन रेता गिरवाने वाले लोग इसके लिए तैयार नहीं होते है। उन्होंने शीघ्र आरोपी को पकड़ने की मांग उठाई है।