Rewa News: रीवा में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं न्यायाधीशगणों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवीन न्यायालय भवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन में एवं उनकी गरिमामयी उपस्थिति मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवीन न्यायालय भवन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशगणों द्वारा पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। वृक्ष जहां हमें एक ओर आक्सीजन प्रदान करते हैं वहीं दूसरी ओर नकारात्मक जलवायु परिवर्तन से हमारी रक्षा करते हैं।
वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार है और मानव एवं समस्त प्राणियों के जीवनदाता हैं। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम 10 पौधे रोपित करने चाहिए। विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार, जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड, आशीर्वाद भिलाला, शरद गुप्ता, वारींद्र कुमार तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, अनुज त्यागी, यशपाल सिंह, अनु सिंह, एवं अन्य न्यायाधीशगण तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीर कुमार मिश्र, जिला रजिस्ट्रार पन्ना नागेश, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के आनंद पाण्डेय, अनीस पाण्डेय व न्यायालय के कर्मचारियों सहित विधि के छात्रों द्वारा वृक्ष रोपित किए गए।