Rewa News: रीवा में देरी से पहुंचीं ट्रेनें, परेशान रहे यात्री

इतवारी और आनंद विहार ट्रेन हुई लेट

 

रीवा। ठंड के मौसम में टे्रेने के लेट होने की समस्या भी बढ़ रही है। आज दो ट्रेने विलंब से रीवा आई है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। ट्रेन लेट हेाने से यात्रियों की फजीहत हो रही है और उनको अनावश्यक समय ट्रेन में बर्बाद करना पड़ रहा है। 


बताया गया है कि दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों की फजीहत हुई। इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन बीती शाम अपने निर्धारित समय पर छूटी थी लेकिन रास्ते में ट्रेन लेट हो गई।

दूसरी ट्रेनों को साइड देने के चक्कर में यह ट्रेन लेट होती गई और आज तीन घंटे देरी से सवा ग्यारह बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची थी जबकि ट्रेन का समय सुबह 8:20 है। यात्रियों ने कई स्थानों पर ट्रेन को दूसरी गाड़ियां निकालने के चक्कर में रोक दिया गया था जिसकी वजह से वह तीन घंटे लेट हो गई। 


वहीं दिल्ली से रीवा आने वाली ट्रेन भी आज लेट हुई है। आनंद विहार से रीवा के लिए ट्रेन पौन घंटे देरी से छूटी थी। इसके बाद आज यह ट्रेन दोपहर सवा एक बजे रीवा आई है। दो घंटे यात्रियों को अतिरिक्त समय ट्रेन में देना पड़ा।


ठंड के मौसम में कोहरे का असर रहता है जिसकी वजह से ट्रेनों के संचालन पर इसका प्रतिकूल असर पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में कोहरे का असर अधिक होने पर ट्रेनों के लेट होने की समस्या भी बढ़ सकती है।