Rewa News: रीवा में बसों के विरुद्ध यातायात पुलिस का अभियान, 15 बसों पर जुर्माना

भोपाल मुख्यालय के आदेेश पर चल रहा अभियान

 

रीवा। यातायात पुलिस इस समय बसों के विरुद्ध अभियान चला रही है। यातायात पुलिस के अभियान में कई बसों पर कार्रवाई हुई है। इनमें नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। कुछ बसों पर एक-दो दिन पहले भी जुर्मान हो चुका है इसके बाद भी उन्होंने अपनी लापरवाही को नहीं सुधारा है। उनके विरुद्ध फिर से जुर्माना किया गया है। 


बताया गया है कि यातायात पुलिस द्वारा बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यह अभियान चल रहा है। चोरहटा बाईपास में सोमवार को यातायात पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की है और इस चेकिंग में बसों की लापरवाहियां भी खुल कर सामने आ गई। यात्री बसों में अग्निशामक यंत्र फास्टेड बाक्स जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। बस ऑपरेटर इसका पालन नहीं करते है जिसके लिए उनके खिलाफ आज जुर्माना किया गया है। 


बताया गया है कि बसों में यात्रियों के सुरक्षित सफर को देखते हुए यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान में बस ऑपरेटरों की मनमानी भी खुलकर सामने आ रही है। बसों में जो नियम बनाये गये है उनकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार फिर जुर्माना करने के बाद भी उनके द्वारा लापरवाही नहीं सुधारी जा रही है। सोमवार को फिर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों पर जुर्माना किया है।


शिल्पी प्लाजा में पकड़ी गई मोडीफाइड साइलेंसर वाली बुलट
वहीं यातायात पुलिस ने सोमवार को एक बुलट गाड़ी को पकड़ा है। इसमें युवक ने मोडीफाइ साइलेंसर लगवाया था जो काफी तेज आवाज कर रहा था। उसको चेक करने पर वह मोडीफाइ पाया गया। उसे निकलवाकर यातायात पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की है। अभी तक कई गाड़ियों से मोडीफाइ साइलेंसर निकलवाये जा चुके है।


इनका कहना है-
जिन बस संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है उनके विरुद्ध यातायात पुलिस का अभियान चल रहा है। सोमवार को पन्द्रह बसों पर जुर्माना किया गया है। जो नियम है  उनका पालन बसों में नहीं किया जा रहा था। इनमें कुछ बसों का पहले भी जुर्माना हो चुका है।
- अनीमा शर्मा, टीआई यातायात