Rewa News: रीवा में जमीनी विवाद में दूसरों को फंसाने के लिए युवक ने चलवाई थी खुद पर गोली, पुलिस ने किया पर्दाफाश 

 पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस ने कराई नाली की सफाई, दीवाली की रात हुई थी घटना

 

रीवा। गत दिवस हुए गोली कांड में नए खुलासे के बाद अब पुलिस विवेचना की दिशा ही बदल गई है। युवक ने जमीनी विवाद में दूसरो को फंसाने के लिए गोली चलवाई थी। उससे अब वह पिस्टल नहीं मिली है जिससे उसने गोली चलाई थी। युवक ने पिस्टल को नाली में फेंकने की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने नाली को साफ कराया लेकिन पिस्टल नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि गोली कांड की जांच में पुलिस के लिए अब पिस्टल बरामद करना टेढ़ीखीर साबित हो रहा है। अनुल सिंह साकिन जवाहर नगर थाना बिछिया के ऊपर गत दिवस गोली चली थी। दीपावली की रात तीन लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना में तीनों आरोपियों की घटना के समय मौजूदगी नहीं मिली बल्कि वे अपने-अपने घरों में पूजापाठ कर रहे थे। पुलिस ने गहराई से प्रकरण को जांच की तो पूरा मामला ही फर्जी निकला। युवक ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई थी जिसकी सहायता से वे अपने तीन दुश्मनों को फंसाना चाहता था। पुलिस ने जब उससे बारीकी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। 


बताया गया है कि आरोपी ने जिस पिस्टल से गोली चलाई थी वह पिस्टल नहीं मिली। पुलिस की पूछताछ में उसने गुमराह करते हुए पिस्टल को नाली मे फेंक देने की जानकारी दी। पुलिस ने घर के पास स्थित पूरी नाली को साफ करवा डाला लेकिन उसमें पिस्टल नहीं मिली। आरोपी आदतन अपराधी है और वह इस बात को जानता है कि यदि पिस्टल मिल गई तो उस पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम हो जायेगा। इसलिए वह पिस्टल को लेकर पुलिस को भी गुमराह कर रहा है और अभी तक पुलिस को पिस्टल बरामद करने में सफलता नहीं मिली है। 


जमीनी विवाद में फंसाना चाहता था युवक
युवक तीनों लोगों को जमीनी विवाद की वजह से हत्या के प्रयास के प्रकरण में फंसाना चाहता था। उसके मामा की जमीन तीनों लोगों ने खरीदी थी जिससे वह नाराज था और विरोध कर रहा था। इस पर उसने तीनों खरीददारों को हत्या के  प्रयास के प्रकरण में फंसाने का प्रयास किया था ताकि बाद में वह समझौता कर सके लेकिन पुलिस की जांच में उसकी मंशा पूरी नहीं हो पाई। 

इनका कहना है- 
युवक के ऊपर दीपावली के दिन गोली चली थी। जांच में प्रकरण फर्जी निकला। जिन लोगों पर गोली चलाने का आरोप वह लगा रहा था वे तीनों लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। युवक ने खुद पर गोली चलवाई थी जिसने पिस्टल को नाली को फेंकने की जानकारी दी लेकिन नाली में पिस्टल नहीं मिली है।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया