Rewa News: रीवा के एक घर में घुसकर चोरों ने की घटना, लाखों के जेवर लेकर भागे
बिछिया थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, आरोपी की तलाश जारी
रीवा। घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बीती रात बड़ी वारदात की है। आरोपी लाखों रुपयों के आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। सुबह पीड़ित ने थाने में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस उनकी पतासाजी में लग गई है।
बताया गया है कि घर में घुसकर अज्ञात आरोपी ने घटना की है। संतोष कुमार सेन पिता शिवदासा सेन 50 साल साकिन लक्ष्मणपुर थाना बिछिया के घर मे घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे।
रात्रि में चोर उनके घर बाहर से सीढ़ी लगाकर चढ़े थे और उनके कमरे में घुस गए। उनके कमरे का पूरा सामान फैला हुआ था और पेटियां चोर उठा ले गए थे जिनको बाहर ले जाकर तोडे। उसमें लाखों रुपए के आभूषण व 25 हजार कैश रखा था जिसको लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि रात तीन बजे घर वालों की नींद खुली तो उनको चोरी के बारे में पता चला। वे जागे तो उनके घर की पेटियां बाहर टूटी पड़ी थी और उसमें रखा सारा सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने थाने में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया। किसी गांव के बदमाश पर चोरी का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के घर में चोरी की घटना हुई थी जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।