Rewa News: रीवा में युवक के साथ मारपीट पर पूरी रात थाने में हंगामे की स्थिति, सुबह शांत हुआ मामला
चोरहटा थाना पूरी रात बना रहा जंग का अखाड़ा, पुलिस ने जख्मी युवक को मेडिकल के लिए भेजा
रीवा। युवक के साथ हुई मारपीट के प्रकरण को लेकर थाना जंग का अखाड़ा बन गया। पूरी रात कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा नेता धरने पर बैठे रहे। हालत यह हो गई कि सुबह पूरे मामले को शांत करवाने के लिए सांसद और जिला अध्यक्ष को पहुंचना पड़ा जिन्होंने पूरे प्रकरण को शांत कराया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस चले गए। पुलिस ने जख्मी युवक को फिर से मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवाया है।
बताया गया है कि एक युवक के साथ मारपीट के मामले को लेकर थाने में पूरी रात हंगामा रहा। अभिषेक तिवारी निवासी भलुहा के साथ विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाऊस के अंदर कर्मचारियों ने जानवरों की तरह मारा था जिसके निशान उसके शरीर में मौजूद थे।
इस प्रकरण को लेकर दिन में भाजपा नेता धरने पर बैठे रहे और पूरे दिन धरना चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। शाम को पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी पहुंचे तो हंगामे की स्थिति बन गई। सीएसपी ने काफी नोंकझोंक हुई जिसकी वजह से घंटो बवाल रहा।
बताया गया है कि प्रकरण को लेकर पूरी रात भाजपा नेता थाने में बैठे रहे और वहां हिले नहीं थे। मामले का हल निकालने के लिए आज सांसद जनार्दन मिश्रा और जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता को थाने जाने पड़ा। उन्होंने पूर्व विधायक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की। घायल युवक का दूसरी बार मेडिकल परीक्षण अस्पताल में कराया गया है जिसके उपरांत आज मामला शांत हो गया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की थी मांग
पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर दिन में ही प्रकरण कायम कर लिया था लेकिन पुलिस ने जो प्रकरण कायम किया था वह साधारण धाराओं का था और पूर्व विधायक हत्या के प्रयास का अपराध कायम करने की मांग कर रहे थे। इसकी वजह से पूरी रात हंगामा चलता रहा। पुलिस जांच उपरांत हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रही थी लेकिन भाजपा नेता तुरंत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे।
सीएम के कार्यक्रम में उत्पन्न हो सकता था व्यवधान
पूर्व विधायक चोरहटा थाने में विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे जिसकी वजह से बवाल मचा हुआ था। आज प्रदेश के मुख्यमंंत्री को रीवा आना है जिनका कार्यक्रम रीवा में है। इस हंगामे की वजह से सीएम के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो सकता था जिसकी वजह से सांसद और जिला अध्यक्ष को मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत करवाना पड़ा।
इनका कहना है-
थाने में मारपीट के प्रकरण को लेकर धरना चल रहा था। युवक को आज मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है। युवक की रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध हो गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा