Rewa News: रीवा में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर, अंदर फंसे ड्राइवर व खलासी को पुलिस ने निकाला
चोरहटा बायपास में बीती रात हुआ था एक्सीडेंट, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। बीती रात दो ट्रकों के बीच जोरदार भिडं़त हो गई। इस घटना में ट्रक के ड्राइवर व खलासी अंदर फंस गए थे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आसपास के लोगों के साथ मिलकर ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला और उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि बीती रात भीषण हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। रतहरा तरफ से एक ट्रक बाईपास होकर चोरहटा की ओर जा रहा था। रात में वह चोरहटा बाईपास के पास आया तो सामने से आने वाले एक दूसरे ट्रक के भिड़ंत हो गई।
इस बीच दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी अंदर फंस गए थे। उनका केबिन सामने से दब गया था। ड्राइवरों को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेसक्यू आपरेशन चलाया। गांव का ट्रैक्टर बुलवाकर उससे ट्रक को खींचा गया जिसके उपरांत वे लोग बाहर निकल पाए। उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों ट्रक ड्राइवर को काफी ज्यादा चोट आई थी।
आसपास के लोगों ने रफ्तार की वजह से एक्सीडेंट हुआ था। इस समय बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है और उसके लिए कई जगह सड़क खोदी गई है। ऐसे में आए दिन बाईपास में एक्सीडेंट हो रहे है।
ट्रक को साइड देने के प्रयास में पिकअप पलटी
बीती रात ट्रक को साइड देने के प्रयास में एक पिकअप गाड़ी सड़क के नीचे उतरकर पलट गई। उसमें बैठे ड्राइवर को चोट आई है जिसको अस्पताल लाया गया है। बताया गया है कि एक पिकअप वाहन रात में त्योंथर तरफ से चिल्ला की ओर जा रहा था।
रात में वह पुल के पास पहुंचा तो एक ट्रक पीछे से आया जिसको साइड देने के चककर में वाहन का एक पहिया नीचे उतर गया और वह सड़क से दस फिट नीचे गिरकर पलट गया। उसमें बैठे ड्राइवर को आंशिक चोट आई है।
मवेशी टकराने की वजह से दो पुलिसकर्मी जख्मी
पुलिसकर्मियों का दो पहिया वाहन एक मवेशी से टकरा गया जिसाकी वजह से उसमें बैठे दो कर्मचारी जख्मी हो गए। सूचना पर तुरंत थाने से स्टाफ पहुंचा और उनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उनको काफी ज्यादा चोट आई है।
बताया गया है कि मवेशी से टकराने की वजह से दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जनेह थाने के आरक्षक अतुल सिंह व अखिलेश मौर्य गत दिवस मोटर साइकिल से जा रहे थे। उनकी बुलट गाड़ी रास्ते में अचानक मवेशी आ जाने से टकरा गई जिसकी वजह से दोनों लोग गिरकर जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी जिसकी वजह से उनको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।