Rewa News: रीवा में पैसों के लेनदेन में चल रहा था विवाद, मां की गोद से उछलकर गिरे मासूम बच्चे की मौत

जनेह थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 

रीवा। पैसों के लेनदेन के कारण मामा और भांजा के बीच विवाद चल रहा था। मां की गोद में मौजूद दो साल का अबोध बच्चा उछलकर गिरा और जख्मी हो गया। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर घर वाले उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जिसकी मौत हो गई। घर वालों ने उसकी मौत पर जमकर हंगामा किया और घंटो बवाल मचा रहा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि पैसों के लेनदेन में एक बच्चे की मौत पर बवाल मच गया। रामनाथ प्रजापति निवासी घटेहा थाना जनेह ने अपने भांजे मयंक प्रजापति को रुपए उधार दिए थे जिस पर वह अपने रुपए वापस मांग रहा था लेकिन आरोपी रुपए वापस नहीं कर रहा था।


बीते चार अक्टूबर को भांजा मयंक प्रजापति अपने साथियों के साथ मामा के घर आया था जिस पर मामा रामनाथ प्रजापति ने उससे अपने रुपए वापस मांगे। इस पर भांजे ने अपने साथी बलराम आदिवासी, प्रकाश आदिवासी, संतोष आदिवासी के साथ मिलकर मामा पर कातिलाना हमला बोल दिया। 


बताया गया है कि विवाद देखकर उसकी पत्नी अपने दो साल के बच्चे अंश प्रजापति को लेकर पति को बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की। इस बीच मां की गोद में मौजूद दो साल का बच्चा धक्का लगने से छूट गया और जमीन में गिरकर जख्मी हो गया जिसमें उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। घटना के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। 


बच्चे के सिर मेें काफी चोट आई थी जिस पर घर वाले उसको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जिसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर अब घर वाले हत्या का आरोप लगा रहे है और उन्होंने गांव में चकाजाम कर दिया था। जाम की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने घर वालों को समझबुझाकर जाम खुलवाया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
आरोपी मयंक प्रजापति मारपीट के इरादे से ही उनके घर आया था जिसके लिए वह अपने कुछ दोस्तों को भी लेकर आया था। मारपीट करते आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। ये सारे वीडियो पुलिस  ने जांच के लिए कब्जे में ले लिए है और पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है।


इनका कहना है-
दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें मां की गोद से गिरकर बच्चा जख्मी हो गया था। उसकी अस्पताल मेें मौत हो गई। घर वाले इस घटना में हत्या का आरोप लगा रहे थे। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। 
-कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह