Rewa News: रीवा की शांति विलास कॉलोनी में चोरी, दो लाख से अधिक कीमत के जेवर व कैश पार
चोरहटा थाने में फरियादी ने लिखाई घटना की रिपोर्ट, चोरों की पतासाजी में जुटी पुलिस
रीवा। लोग पाइ-पाई जोड़कर जेवर खरीदते है और बेखौफ चोरों की एक झटके में उनके जीवन भर की कमाई लेकर भागने में कामयाब हो जाती है। अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में घटना की है। आरोपी घर से जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित को वापस आने पर घटना की जानकारी हुई जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में घटना की है। ओंकार सिंह पिता रुद्र बहादुर सिंह 65 साल साकिन शांति विलास कालोनी मढ़ी थाना चोरहटा अपने घर में 25 अक्टूबर को ताला बंद करके गांव गए थे। इस दौरान उनके घर में कोई नहीं था। अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया है। ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और सारे कमरों की तलाशी ली। चोरों ने अलमारी व लाकर को तोड़ा और उसमें घर की महिलाओं के दो लाख रुपए कीमत के आभूषण और 60 हजार रुपए कैश रखा था। सारा सामान लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि बीती शाम वे घर वापस आए तो उनको घर में हुई चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में अभी कुछ भी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि फरियादी अपने गांव गए हुए थे और उनके घर में चोरी हो गई। मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।