Rewa News: रीवा में आरोपों से घिरे थाना प्रभारी को हटाया, व्यापारियों ने बंद किया था बाजार 

चाकघाट थाना प्रभारी के पद पर उपनिरीक्षक बालकेश सिंह की हुई पदस्थापना

 

रीवा। लगातार विवादों से घिरे चाकघाट थाना प्रभारी पर अधिकारियों की गाज गिरी है। एसपी ने थाना प्रभारी को हटा दिया है और उनके स्थान पर नए अधिकारी को पदस्थ कर दिया है। एक दिन पहले ही व्यापारियों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर यहां पर बाजार बंद कराया था। 


बताया गया है कि चाकघाट थाने के विवादित थाना प्रभारी को एसपी ने हटा दिया है। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा लगातार विवादों में घिरे हुए थे। कुछ दिन पहले एक चोरी के आरोपी ने उन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था।


इसके अतिरिक्त कई अन्य लोग भी इस तरह से थाना प्रभारी आरोप लगा चुके है। कस्बे की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में व्यापारियों ने एक दिन पहले बाजार बंद आंदोलन किया था और पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की थी। 


बताया गया है कि उनके खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने से हटाकर साइबर सेल में पदस्थ कर दिया है। इसके अतिरिक्त चोरहटा थाने से उपनिरीक्षक बालकेश सिंह को चाकघाट थाने की कमान सौंप दी गई है। अब वे बतौर थाना प्रभारी चाकघाट में आमद देंगे। एसपी के इस फैसले से व्यापारियों में खुशी का माहोल र्है।