Rewa News: रीवा में कुएं में गिरे वृद्ध को देर रात एसडीआरएफ टीम ने निकाला, बचा ली जान
शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, पुलिस ने जांच में लिया
रीवा। एक दिन पहले कुएं में गिरे वृद्ध को देर रात एसडीआरएफ टीम ने कुएं से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। इसमें एसडीआरएफ जवान का योगदान काफी ज्यादा था जो कुएं के नीचे उतरा और रस्सी में बांधने के बाद वृद्ध को बाहर खींचा गया। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रशासन ने जिस तरह से सक्रियता दिखाई है उसकी वजह से वृद्ध की जान बच पाई।
बताया गया है कि कुएं में फंसे वृद्ध को देर रात प्रशासन ने बाहर निकाला। खटखरी थाना शाहपुर में रहने वाले वृद्ध सुबह घर से निकाले थे जिसके बाद गायब हो गए। दोपहर घर वालों ने एक सकरे कुएं के अंदर से उनके चीखने की आवाज सुनी जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस स्पाट में पहुंच गई।
खुद कलेक्टर संजय जैन व एसपी दिलीप कुमार सोनी स्पॉट में पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया। सांयकाल एसडीआरएफ टीम पहुंची। कुआं काफी सकरा था जिसकी वजह से उससे वृद्ध केा बाहर निकालने में दिक्कत हुई। बीच में जहरीली गैस बन रही थी जिसकी वजह से कोई नीचे भी नहीं उतर पा रहा था।
बताया गया है कि रात में आक्सीजन सिलेण्डर मंगवाया गया और उससे कुएं की जहरीली गैस को बाहर निकाला गया। फिर एक एसडीआरएफ का जवान अपनी जान को खतरे में डालकर कुएं के नीचे उतरा और वृद्ध को रस्सी में बांध दिया गया।उसके बाद से वृद्ध को ऊपर खींच लिया गया। रात 11 बजे के लगभग वृद्ध को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रशासन की तत्परता से वृद्ध की जान बच पाई।
तो फर्जी रिपोर्ट देने वालों पर होगी कार्रवाई
इस प्रकरण में राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ गई। शासन से कुएं खुले कुओं, बोरवेल, बाऊली को बंद करवाने का आदेश हुआ था जिसमें किसकी के हादसे का शिकार होने की संभावना हो। पटवारियों ने यह रिपोर्ट पेश कर दी कि उनके यहां के सारे कुएं और बोरवेल बंद हो गए है। यह खुला कुआं इस बात को साबित करता है कि पटवारियों ने फर्जी रिपोर्ट बनाकर पेश की थी। अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसी फर्जी रिपोर्ट देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इनका कहना है-
एक वृद्ध कुएं में गिर गए थे जिस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम स्पाट में पहुंच गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और वृद्ध को कुएं से बाहर निकाला गया। उनकी हालत ठीक थी और उन्हें तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।
-दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज