Rewa News: रीवा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की बढ़ी तादात, आरटीओ ने सिर्फ 56 पर की कार्रवाई
रेड लाइट जंपिंग, स्टंटबाजी, ओवर स्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग करने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश पर आखिरकार जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) द्वारा सख्त कदम उठाना ही पड़ा।
रीवा शहर में तेजी से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की तादात बढ़ी है। रेड लाइट जंपिंग, स्टंटबाजी, ओवर स्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग करने वालों की संख्या में भी एकदम इजाफा हुआ है।
लेकिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई व्यापक जांच के दौरान महज कुल 56 प्रकरण ऐसे पाए गए जिनमें वाहन चालकों ने गंभीर रूप से मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।
इन मामलों में रेड लाइट जंप करना, ओवर स्पीडिंग, स्टंटबाजी, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, तथा नशे की हालत में ड्राइविंग जैसी गंभीर लापरवाहियाँ प्रमुख थीं। संबंधित थानों और ट्रैफिक अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर इन सभी 56 मामलों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रीवा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 56 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।