Rewa News: रीवा में कमरे के अंदर लटकती मिली युवक की क्षत-विक्षत लाश
बिछिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, पड़ोसियों ने दी सूचना
रीवा। बीती रात एक युवक की कमरे के अंदर क्षतविक्षत हालत में लाश मिली है। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बीती रात दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक की आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाए है।
बताया गया है कि कमरे के अंदर एक युवक की लाश लटकती मिली है। अमित पटेल 30 साल साकिन कृष्णा नगर थाना बिछिया ने गत दिवस अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी और युवक ने कमरे के अंदर ने मौत को गले लगा लिया।
घर में कोई नहीं था जिससे घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला। बीती रात उसके कमरे से काफी बदबू आ रही थी जिस पर आसपास के लोगों ने पुलिस केा सूचना दे दी। तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुचंी और कमरे का दरवाजा खुलवाया तो उसकी लाश लटक रही थी।
बताया गया कि गर्मी की वजह से उसकी डिक पोज हो गई थी और उससे बदबू आ रही थी। पुलिस ने घर वालों को सूचित किया तो वे भी स्पॉट में पहुंच गए। युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। उसकी आत्महत्या के कारण अभी घर वालों नहीं बताए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। कई दिन उसकी लाश कमरे में लटकी रही जिससे डिक पोज हो गई थी। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।