Rewa News: रीवा के समदड़िया कॉम्पलेक्स से कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती की हुई पहचान

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की थी रहने वाली, पति से चलता था झगड़ा

 

रीवा। समदड़िया बिल्डिंग से कूदकर गत दिवस अपनी जान देने वाली युवती की आज पहचान हो गई। घर वाले उसको ढंूढते हुए रीवा आए और उसकी पहचान की। उसका पति से झगड़ा चलता था और ससुराल वे वह बहन के घर जाने की बात बोलकर निकली थी जिसके बाद गायब हो गई। पुतिलस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि समदड़िया बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती की आज पहचान हो गई। 27 तारीख को युवती ने समदड़िया बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। उसने अपने पहचान के सारे दस्तावेज जला दिए थे और मोबाइल को फार्मेट कर दिया था जिसकी वजह से कई दिनों तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। बुधवार को युवती के घर वाले अस्पताल पहुंचे जिन्होंने लाश को देखकर उसकी पहचान की। युवती ग्राम ममदर थाना रामपुर नैकिन की रहने वाली नीलू सिंह गोड़ थी। 


बताया गया है कि उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी लेकिन शादी से वह अपने खुश नहीं थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। वह छ: महीने पहले घर से निकली थी जिसके बाद वह गायब हो गई।

उसके गुमने की रिपोर्ट तक ससुराल वालों ने नहीं लिखाई थी और न ही उसका पता लगाने का प्रयास किया। इतने दिन वह कहां थी और रीवा में आकर समदड़िया काम्पलेक्स से कैसे कूद गई इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। उसकी पहचान कर घर वालों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।


इनका कहना है-
एक युवती ने समदड़िया बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की थी जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। आज उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए जिन्होंने युवती की पहचान अपनी बहू के रूप में की है। वह ससुराल से बहन के घर जाने की बात बोलकर निकली थी लेकिन फिर गायब हो गई। उसके गुमने की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। 
-विकास कपीस, टीआई समान