Rewa News: रीवा में विभाग ने सस्पेंड कर दी थी दुकान की जीएसटी, फिर हो रही थी संचालित

रतन किराना स्टोर में जीएसटी की हुई थी रेड, प्रकरण को जांच में लिया

 

रीवा। शहर के बड़ी किराना स्टोर दुकान में जीएसटी की रेड कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसकी जीएसटी सस्पेंड हो चुकी थी लेकिन दुकान में सामान की खरीदी बिक्री लगातार जारी थी जिसकी वजह से बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अधिकारी जुर्माना की राशि तय करने का प्रयास कर रहे है। 


बताया गया है कि किराना दुकान में जीएसटी की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। सिरमौर चौराहे की रतन किराना स्टोर में जीएसटी एंटी एवीजन की छापामार हुई थी। अधिकारियों ने कई दिनों तक दुकान की जीएसटी की जांच की। जांच में पता चला कि दुकान में जीएसटी के नाम पर बड़ी गड़बड़ी हो रही थी। 


रविवार होने के कारण फर्म के प्रोपाइटर रतनकुमार गुप्ता ने कोई टैक्स जमा नहीं किया है। इस दौरान जीएसटी टीम ने पाया कि इस फर्म को जीएसटी पिछले तीन महीन सें रिटर्न प्रस्तुत नहीं होने से संस्पेड कर दिया गया था। बावजूद नियमित रूप से दुकान में क्रय विक्रय किया जा रहा था। 


बताया गया है कि दुकान का लाइसेंस निलंबित था जिसकी वजह से अधिकारियों को कर निर्धारण में दिक्कत आ रही है। सिरमौर चौराहा स्थित रतन किराना एवं पूजन सामग्री भंडार में पिछले शुक्रवार को दोपहर से जीएसटी टीम ने उपायुक्त उमेश त्रिपाठी ने निर्देश में छापा मारा था। इसके बाद टीम ने लगातार दो दिनों तक फर्म के स्टॉक एवं अभिलेखों की जांच कर शनिवार की देर रात कार्रवाई पूरी कर ली है। 


अब व्यापारी के बयान दर्ज करने के उपरांत अधिरोपित किया जाएगा। जीएसटी टीम को सूचना मिली है कि व्यापारी द्वारा रिटर्न भरने से बचने के लिए पूरा व्यापार कैश में किया जा रहा है जिसकी वजह से अधिकारियों ने रेड कार्रवाई की थी। उपायुक्त उमेश त्रिपाठी ने बताया कि जीएसटी की जांच में गड़बड़ी मिली है। प्रकरण को जांच में लिया गया है।