Rewa News: रीवा की अजब कुंवरी बावड़ी के पास बने भयप्रद भवन को गिराया गया

ऐतिहासिक धरोहर को संवारने की तैयारी

 

रीवा। नगर निगम द्वारा अजब कुंवरी बावड़ी के पास स्थित पुराने और भयप्रद भवन को अंतत: ध्वस्त कर दिया गया है। लंबे समय से जर्जर अवस्था में खड़ा यह भवन न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बिगाड़ रहा था, बल्कि अनैतिक गतिविधियों का अड्डा भी बन गया था। जिस पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। 


निगम आयुक्त ने बताया कि भवन गिराने के बाद अब यहां एक सुंदर पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे शहर की हरित क्षेत्र विकसित और स्वच्छता में इजाफा होगा। साथ ही, रीवा की ऐतिहासिक धरोहर अजब कुंवरी बावड़ी को संरक्षित कर और आकर्षक रूप में नागरिकों के लिए बेहतर स्थल प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उपयंत्री सुवर्णा तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।