Rewa News: रीवा में धरा गया हैवान मदरसा संचालक, मऊगंज की युवती को शादी का प्रलोभन देकर किया बलात्कार
सिविल लाइन थाने में कायम हुआ आपराधिक प्रकरण, आरोपी धराया
रीवा। मदरसा संचालक हैवान निकला जिसने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसको धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। अब आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया जिस पर युवती ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया।
बताया गया है कि मदरसा संचालक को बलात्कार के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहिद रजा पिता मो. शमीम अंसारी 25 साल निवासी फारबेजगंज जिला अररिया बिहार हाल मुकाम मऊगंज ने एक युवती के साथ बलात्कार किया था।
आरोपी युवती को लेकर रीवा के आशीष होटल में आया था और यहां पर उसने युवती के साथ बलात्कार किया। 1 जुलाई से 5 अगस्त के बीच उसने युवती को कई बार हवस का शिकर बनाया और बाद में उसको धमकाने लगा। पीड़िता ने उससे शादी करने के लिए बोला तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।
बताया गया है कि युवती घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए मऊगंज एसपी कार्यालय आई थी। यहां पर युवती की शिकायत को सुनकर मऊगंज थाने में शून्य में प्रकरण कायम किया गया। घटना रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई थी जिस पर उसको रीवा भेजा गया।
सिविल लाइन थाने में आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले मदरसा संचालक को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी युवती को रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा था लेकिन युवती उसकी धमकियों से नहीं डरी और एसपी कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई।
इनका कहना है-
एक युवती के साथ मदरसा संचालक ने बलात्कार किया था। मऊगंज से शून्य में यह प्रकरण कायम होकर आया था जिसेा नम्बर में सिविल लाइन थाने में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा