Rewa News: रीवा के मजार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे 

गुढ़ थाना क्षेत्र का मामला, शांति व्यवस्था भंग करने के लिए की थी तोड़फोड़

 

रीवा। एक दिन पहले मुस्लिमों की मजार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की नियत से यह कृत्य किया था जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और सभी आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आज उनको पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है। 


बताया गया है कि मजार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। गोरगी थाना गुढ़ में एक मजार स्थित थी जिसमें अज्ञात आरोपियों ने रात में तोड़फोड़ की थी। घटना की वजह से गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी जिसकी वजह से तुरंत पुलिस टीम एक्टिव हो गई और जो भी इस घटना के पीछे आरोपी थे उनकी पतासाजी में जुट गई। पुलिस के पास कुछ युवकों के नाम सामने आए जिनको रात में यहां घूमते देखा गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना रात में उक्त आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि पूछताछ में आरोपियों ने घटनाकारित करना स्वीकार किया। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें सुनील चौरसिया पिता लल्लू चौरसिया 30 साल, संदीप चौरसिया पिता सुरेश चौरसिया 30 साल, सतीश चौरसिया पिता बहादुर चौरसिया 20 साल निवासी महसांव, सुधारक चौरसिया पिता रामचंद्र चौरसिया 22 साल निवासी बड़ी गोरगी है।

इन आरोपियों ने मिलकर मजार में तोड़फोड़ की थी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया था। पुलिस ने आज सारे आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।


पुलिस ने करवाई मजार की मरम्मत
आरोपियों ने जिस मजार में तोड़फोड़ की थी उसकी पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसकी मर मत कराई थी। कल ही पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया था और मजार को पहले की तरह ठीक कर दिया गया। उसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी और देर रात ही पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।


इनका कहना है-
मजार में आरोपियों ने तोड़फोड़ की थी। घटनाकारित करने वाले चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों ने रात में तोड़फोड़ की थी और मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उनसे घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।
-शैल यादव, थाना प्रभारी गुढ़