Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल से आए आरोपियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती 

समान थाने के बजरंग नगर गेट के समीप की घटना, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 

रीवा। बीती रात मोटर साइकिल से आये आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके पेट मेें लगी और वह जख्मी हो गया। उसको आनन-फानन में स्थानीय लोग उपचार हेतु अस्पताल लेकर आये। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी में जुटी है। 


बताया गया है कि युवक को बीती रात आरोपियों ने  गोली मार दी। सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई 30 साल साकिन मोराई थाना विवि बीती रात बजरंग नगर गेट के पास खड़ा था। उसी समय मोटर साइकिल से कुछ आरोपी आये और उस पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने पिस्टल निकालकर उसको गोली मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया। गोली उसके पेट में लगी थी। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गये। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि युवक को जख्मी हालत में उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसकी जांच चल रही है। युवक के शरीर के अंदर अभी गोली लगी हुई है जिसको निकालने का प्रयास डाक्टर कर रहे है। पुलिस ने आज स्पॉट का मुआयना किया और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस आरोपियों की पतासाजी करने में लगी हुई है।


युवक के नहीं हुए बयान, ऑपरेशन के बाद रिपोर्ट लिखाने की बात कर रहे घर वाले
इस घटना के बाद जख्मी हालत में अस्पताल लाये गये युवक के बयान नहीं हो पाये है जिसकी वजह से आरोपियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने अस्पताल में घर वालों के बयान लेने का प्रयास किया लेकिन उनका कहना था कि जब युवक के शरीर से गोली निकल जायेगी उसके बाद वे बयान देंगे। जिससे दोपहर तक अपराध की कायमी नहीं हो पाई थी।


इनका कहना है-
युवक को गोली मारी गई है जो उसको लगी है। उसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है जहां डाक्टर उसका इलाज चल रहा है। घटनाकारित करने वाले आरोपी कौन थे इस बारे में पतासाजी के प्रयास किये जा रहे है। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
-शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया