Rewa News: 21 साल तक फरारी काटने के लिए सूरत में छिपा रहा आरोपी, लौटते ही पुलिस ने दबोचा
सिरमौर पुलिस ने पकड़ा, आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
रीवा। गंभीर प्रकरण में फरार हुआ आरोपी 21 साल तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। इतने लंबे अंतराल के बाद वह वापस लौटकर आया जिसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
बताया गया है कि पुलिस ने सालों से फरार आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी बुद्धिमान सिंह पिता गुलाब सिंह 49 साल निवासी राजगढ़ थाना सिरमौर के विरुद्ध सिरमौर थाने में अपराध क्र. 141/2004 का प्रकरण कायम हुआ था। उसके बाद आरोपी फरार हो गया था और न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था जिस पर न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी कर दिया।
रीवा से भागकर आरोपी सूरत चला गया था जहां पर कई सालों तक छिपा रहा। एक फैक्ट्री में काम करने लगा था और वहीं रहता था। इधर पुलिस उसकी तलाश में गांव के चक्कर लगाती और वापस आ जाती थी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आता था।
बताया गया है कि आरोपी के गांव लौटकर आने की मुखबिर ने सूचना पुलिस को दी थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसके घर में रेड कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। उसको पूछतांछ हेतु पुलिस थाने ले आई जिसने अपनी फरारी कहानी पुलिस केा बताई।
वह बीच-बीच में अपने गांव भी आता था और बाद में चोरी-छिपे वापस लौट जाता था। इस बीच उसके आने की खबर किसी को नहीं हो पाती थी। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लगातार कई सालों से फरार था जिसकी पुलिस पतासाजी में लगी थी। उसको गिर तार कर लिया गया है।